कई बार लोग मुझसे सबाल करते है ! की MP3 गानों के अन्दर अपनी फोटो कैसे लगाते हैं !आज मेँ आपके लिए एक ट्रिक लाया हु जिससे आप आसनी से किसी भी mp3 गाने पर अपनी फोटो लगा सकते है।
आप जब भी इन्टरनेट से कोई गाना डाउनलोड करते है! तो उस पर या फिर अन्य किसी गाने पर देखते होँगे कि उस पर फोटो लगी होती है!तब आप सोचते हो की कास इस गाने में मेरी फोटो होती तो अब आप का इंतजार ख़त्म हुआ! गानो मेँ फोटो लगाने का तरीके बता रहा हु। mp3 गानो मे फोटो लगाने के लिए निम्न स्टेप अपनाए-
STEP1:- सबसे पहले एक Mp3tag टूल (जो 3MB का है) को यहाँ क्लिक करके डाउनलोड किजिए।
STEP2:- डाउनलोड किए गए टूल को अपने कम्प्युटर मेँ इन्स्टॉल कर लिजिए।
STEP3:- इन्स्टॉल हो जाने के बाद इसे ऑपन किजिए, ऑपन करने पर यह आपको इस प्रकार दिखाई देगा
STEP4:- अब उस फोल्डर को खोलिए जिसमेँ रखे गानो पर आप फोटो लगाना चाहते है, और उनको CTRL+A से सभी को सलेक्ट कर लिजिए। तथा सलेक्ट किए हुए गानो को माउस कि सहायता से पकङकर mp3tag टूल मेँ दाहिने ओर बने बॉक्स मेँ छोङ दिजिए।
स्टेप5:- अब mp3tag टूल पर आइए और जो गाने आपने दाहिने बॉक्स मे रखे थे उन पर क्लिक किजिए और CTRL+A दबाकर सभी को सलेक्ट किजिए। और बाएँ तरफ बने बॉक्स मेँ Artist, album, title आदि मेँ अपनी इच्छानुसार कोई भी नाम डाल दिजिए और कैटेगरी बॉक्स के निचे वाले चोकोर बॉक्स (चित्रानुसार आपको एक फोटो नजर आ रही है) पर Right क्लिक किजिए और Add cover पर क्लिक किजिए तथा उस फोटो को चुन लिजिए जिसे आप गाने पर लगाना चाहते है।
STEP6:- अब टूल मे बने मेन्यू बार मेँ Save icon- पर क्लिक किजिए आपकि फोटो गाने पर लग जाएगी। Note:- 1. Mp3tag टूल मेँ दूसरे गाने रखने से पहले, टूल मेँ रखे हुए गानो को सलेक्ट कर लेँ। 2. Mp3tag मेँ रखे गानो को Delete ना करे। डिलिट करने पर फोल्डर मेँ से डिलिट हो जाएंगे।
ReplyDeletewindows 7 key codes , windows 8 enterprise key store , window7 product key , window 7 activation code , windows 7 ultimate 64 bit product key , geniun key for windows 8 professional , buy windows 10 product key , windows 7 activation key , lhn3qP
office project 2013 keys
windows 7 ultimate sp1
windows 10 pro key
windows 10 pro key free