Tuesday, 6 August 2013

बिना फोर्मेट करे विंडो XP 2 को विंडो XP 3 में बदलने का तरीका

बहुत से सोफ्टवेयर या गेम ऐसे होते है जो विंडो xp सर्विस पेक 2 में नहीं डलते सोफ्टवेयर या गेम को डालने के लिए विंडो एक्सपी 3 की जरूरत होती है और साथ ही साथ NET Framework  की भी जरूरत पड़ती है ये परेशानी अक्सर उन लोगो के साथ आती है जिन्होंने अपने सिस्टम पर विंडो एक्सपी सर्विस पेक 2 डाली हुई है ये पोस्ट पढने के बाद उनको इस परेशानी से छुटकारा मिल जायेगा


सबसे पहले आपको वो ट्रिक बताने जा रहा हु जिसे करने के बाद आप अपनी विंडो एक्सपी सर्विस पेक 2 को सर्विस पेक 3 में बदल सकते हो वो भी विंडो को बिना फोर्मेट करे


अगर आप अपनी विंडो सर्विस पेक 2 को 3 में बदलना चाहते हो तो सबसे पहले आपको स्टार्ट बटन पर क्लीक करने के बाद रन पर क्लीक करना है
उसके बाद आपको regedit टाईप करके ओके बटन पर क्लीक करना है  इसके बाद आपको निचे बताये गयी सेटिंग के अनुसार क्लीक करना है

"HKEY_LOCAL_MACHINE\SYSTEM\ CurrentControlSet\ Control\ Windows" पर क्लीक करने के बाद आपको बराबर के बॉक्स में  "CSDVersion" लिखा दिखाई देगा उसे डबल क्लीक करे और उसकी वेल्यु  "200" से बढ़ाकर "300" कर दे और अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे अब आपकी विंडो सर्विस पेक 3 में बदल चुकी है इसकी जानकारी के लिए माई कंप्यूटर पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करे वहा आपको विंडो एक्सपी 3 का मेसेज दिखाई देगा !!!


ये तो थी वो छोटी सी ट्रिक जिसे करने के बाद आपकी विंडो एक्सपी बिना फोर्मेट करे ही सर्विस पेक 3 में बदल जाएगी अब बात करते है दुसरे मेसेज की NET Framework का मेसेज विंडो में बहुत आता है क्युकी बहुत से सोफ्टवेयर इसके बिना नहीं चलते अगर आपके सामने भी NET Framework की परेशानी आती है तो आप यहाँ क्लीक करके इसे डाउनलोड कर सकते है


अगर वेल्यू ३०० से ४०० करोगे तो SP-4 हो जायेगा


2 comments:

  1. windows 10 activation phone number , microsoft visio professional 2016 , windows 8 pro key sale , how to order genuine norton key , windows 10 activation 64 bit , office 2013 activation keys , windows 7 starter to home premium upgrade with activation key , key 8gb , sVOpED

    windows 10 pro key

    office 2013 pro key sale

    cheap visual studio key buy

    ReplyDelete
  2. Hey What You Want

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...